• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. ज्ञान-विज्ञान
  4. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बताएगा आप कितने हैं मौत के करीब
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (11:30 IST)

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बताएगा आप कितने हैं मौत के करीब

Artificial intelligence | आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस बताएगा आप कितने हैं मौत के करीब
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) ने मानव जीवन में एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है। हाल ही में एक शोध में सामने आया है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) स्टेंडर्ड ईसीजी टेस्ट की मदद से किसी भी मरीज की एक साल के अंदर होने वाली संभावित मौत का कारण बता सकता है।

पेनसिल्वेनिया में गिसिंजर हेल्थ सिस्टम के शोधकर्ताओं ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए पहले 40000 रोगियों के 1.77 मिलियन ईसीजी टेस्ट के परिणामों का विश्लेषण किया।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के न्यूरल नेटवर्क मॉडल ने इन तथ्यों के परीक्षण के आधार पर जो निष्कर्ष निकाले, वे बेहद चौंकाने वाले और सटीक थे। जिन मरीजों की चिकित्सकों ने सामान्य ईसीजी रिपोर्ट बताई थी, उनमें भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सही समस्या ढूंढने में कामयाब रहा।

गिसिंजर हेल्थ सिस्टम इमेजिंग साइंस एंड इनोवेशन विभाग के अध्यक्ष ब्रैंडन फॉर्नवाल्ट ने कहा कि यह इस अध्ययन की महत्वपूर्ण खोज है। इससे हमें भविष्य में ईसीजी के परिणामों की विवेचना करने में और आसानी होगी।