• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 17 जुलाई 2013 (14:48 IST)

विस्फोट से पहले चीखते हैं ज्वालामुखी

विस्फोट से पहले चीखते हैं ज्वालामुखी -
FILE
वाशिंगटन। वैज्ञानिकों का कहना है कि विस्फोट से पहले ज्वालामुखी 'चीखते' हैं जिसे सुनकर अब ज्वालामुखी विस्फोटों की भविष्यवाणी कर पाना आसान होगा।

अमेरिका मे वाशिंगटन विश्वविद्याल के वैज्ञानिकों ने मार्च 2009 में अलास्का के 'रिडाउट' ज्वालामुखी विस्फोट के विभिन्न चरणों के विश्लेषण में पाया कि विस्फोट से पहले जमीन में कई छोटे-छोटे कंपन आते हैं। लेकिन ज्वालामुखी विस्फोट से ठीक पहले इनकी आवृति में परिवर्तन आता है और ये स्थिर धड़कन की बजाय किसी 'चीख' की तरह सुनाई देते हैं।

शोध से जुड़े वैज्ञानिकों का मानना है कि इस अनुसंधान के बाद कंपनों की बढ़ी हुई आवृति का इस्तेमाल ज्वालामुखी विस्फोट की भविष्यवाणी करने में किया जा सकता है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि इंसान इन कंपनों को नहीं सुन सकता, लेकिन इसी संकेत को पाकर दूसरे जीव अपना बचाव करते हैं। (भाषा)