• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 25 नवंबर 2010 (22:53 IST)

चॉकलेट खाएँ, थकान दूर भगाएँ...

चॉकलेट खाएँ, थकान दूर भगाएँ... -
चॉकलेट खाने वालों को तो खाने का बहाना चाहिए और आप बड़े खुशनसीब हैं कि आपको इसे खाने का एक और बहाना मिल रहा है। नए शोध से पता चला है कि चॉकलेट की वजह से थकान में कमी आती है। सोने पे सुहागा तो यह है कि चॉकलेट खाने से याद्दाश्त भी तेज होती है।

ब्रिटेन के हल विश्वविद्यालय और हल योर्क मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं के मुताबिक प्रतिदिन गहरे रंग के चॉकलेट के सेवन से लंबे समय तक थकान संबंधी बीमारियाँ (सीएफएस) दूर हो सकती हैं।

सीएफएस को जिसे मायेलजिक एनसेफालोमायलिटिस के नाम से भी जाना जाता है। इससे संबंधित बीमारी में बदन और माथे में दर्द और याद्दाश्त में कमजोरी आती है। इससे केवल ब्रिटेन में ही ढाई लाख लोग प्रभावित हैं।

‘दि टेलीग्रॉफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गहरे रंग के चॉकलेट से मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी मिलती है, लेकिन इस शोध से पहली बार है यह जानकारी मिली है कि इससे थकान संबंधी बीमारियों में भी कमी आती है। (भाषा)