शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
  6. और हमारी दोस्ती हो गई
Written By WD

और हमारी दोस्ती हो गई

Friendship kids world | और हमारी दोस्ती हो गई
जब जुलाई में स्कूल गई तब मेरी एक सहेली मेरे साथ में पढ़ती थी। पर उसके पास पुस्तकें नहीं थीं। इसलिए वो दीदी, आचार्य जी की रोज डाँट खाती थी। जब मुझे अपने भैया के दोस्त ने बताया कि मेरे पास सारी पुस्तकें हैं। लेकर मैंने पुस्तकें उसे दे दीं वह बहुत खुश हुई। उसकी सहायता कर मैं हर्षई।
- कु. दिव्या चौरे (कक्षा 7वीं) मसनगाँव