मजेदार कविता : एक स्कूल
एक स्कूल
बहुत सारे बच्चे
बहुत सारे शिक्षक
चीखते चिल्लाते
पढ़ते पढ़ाते
साहब का हुकूम बजाते
साहब भिन्नाते
अपने से बड़े साहब का
हुकूम बजाते
ये साहब मिमयाते
सबसे बड़े साहब के दरबार में
पूंछ हिलाते
ये भी करना
वो भी करना
सबसे डरना
सब के अंत में
शिक्षा की बात करना
वरना ....... ?
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)