मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. what will the queen doll eat

मजेदार बाल गीत : गुड़िया रानी क्या खाएगी

children's poem
गुड़िया रानी, गुड़िया रानी
क्या-क्या खाएगी?
 
दाल खाएगी-भात खाएगी,
रोटी खाएगी।
गरम पराठे कभी-कभी मां,
से बनवाएगी।
सब्जी के संग चटकारे ले,
लेकर खाएगी।
 
गरम जलेबी रसगुल्ले भी,
उसको भाते हैं।
आलू मटर प्याज के भजिए,
उसे सुहाते हैं।
आम पुदीना कि चटनी संग,
हंसकर खाएगी।
 
केले सेब अनार चुकंदर,
मज़ा बहुत देते।
सुबह नाश्ते में गुड़िया को,
रोज़ यही देते।
आज ब्रेड के संग बटर भी,
थोड़ा खाएगी।

(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)
ये भी पढ़ें
बॉडी पॉलिशिंग का है मन और सैलून जाने का नहीं है टाइम तो कम खर्च में घर पर ही पाएं पार्लर जैसे रिजल्ट