थाईलैंड में ट्रेनर के सिखाने पर हाथी तरह-तरह के करतब सीख जाते हैं। और ऐसे-ऐसे कमाल के काम तो कर जाते हैं जिन्हें देखकर बच्चों तो क्या बड़ों को भी हैरत होती है। यहाँ के आईलैंड सफारी सेंटर पर ऐसे ही जब 1 साल के हाथी को बास्केटबॉल खेलने की ट्रेनिंग दी गई तो वह पट्ठा इस खेल की सारी कलाबाजियाँ फटाफट सीख गया।
अब वह बॉल को उठाकर अपनी सूँड पर नचाते-नचाते दौड़कर बास्केट तक जाता है और बॉल को उसमें पटक देता है। यह हाथी बॉल को बास्केट करने से पहले अपने ट्रेनर की सीटी का इंतजार भी करता है। अगर सीटी बजी तो बास्केट, वरना बॉल नाचती रहती है। वैसे हाथियों को बुद्धिमान प्राणी माना जाता है और चीजों को सीखने और समझने में वे ज्यादा देर नहीं लगाते हैं।