शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. अजब-गजब
  6. मेरा सिर और मेरी मर्जी
Written By WD

मेरा सिर और मेरी मर्जी

England | मेरा सिर और मेरी मर्जी
इंग्लैंड। फिलिप लेविन के सिर के बाल गिरना शुरू हुए और फिर धीरे-धीरे सिर पर एक भी बाल नहीं रहा। फिलिप को विग लगाना या फिर गंजा घूमना कुछ ठीक नहीं लगा तो उसने नया तरीका ईजाद किया। उसने अपने सर पर डेकोरेटिव पेंटिंग बनवाई। अब वह सिर पर रोजाना अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनवाकर घूमता है और लोगों को आश्चर्यचकित करता है।