बिल्ली ने कुत्तों से बचाया!
टेक्सास। आमतौर पर तो बिल्लियाँ कुत्ते की आहट से भी भाग जाती हैं, लेकिन अमेरिका में एक महिला को उसकी पालतू बिल्ली ने कुत्ते के घातक हमले से बचा लिया। टेक्सास की रहने वाली 39 वर्षीय चैरी वुड्स पर दो पिट बुल्स कुत्तों ने घातक हमला किया। महिला का पति भी कुत्तों को उससे दूर नहीं कर पाया लेकिन तभी उसकी पालतू बिल्ली लीमा बीच में आ गई और कुत्ते पर जवाबी हमला कर दिया। बिल्ली ने कुत्ते पर झपट्टा मारा और उन्हें भगा दिया।चैरी के पति ने बताया कि मेरी पत्नी को कुत्तों का शिकार होने से हमारी बिल्ली ने बचा लिया। बिल्ली ने जैसे ही कुत्तों पर हमला किया। दोनों कुत्तों का ध्यान बिल्ली पर चला गया और वो उस पर झपटे, इसी बीच मैंने अपनी पत्नी को को खींच लिया। अब चैरी का कहना है कि उसे नहीं पता था कि उसकी बिल्ली इतनी बहादुर है।