गांव हमारा प्यारा सुंदर, चारों तरफ छाई हरियाली। बीच गांव में से बहती है, एक नदी नीले जल वाली। सड़कें सब चौड़ी-चौड़ी हैं, लगे किनारे, सुंदर तरुवर। बने घोंसले इन तरुओं पर, पंछी चहकें फुदक-फुदक कर।