सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. new year poem
Written By

नववर्ष पर कविता : खुशियां बजाएं ताली

नववर्ष पर कविता : खुशियां बजाएं ताली - new year poem
- शम्भू नाथ

नए वर्ष में गढ़ो कुछ नई कहानी 
फूल बनके गम की छोड़ दो निशानी 


 
ऐसी मिसाल दो कि नाम हो जाए  
लोग तुम्हारे नाम को प्यार से गाएं 
तुमको भी जिंदगी की डोर है निभानी
 
सफलता चरण को चूमे खुशियां बजाएं ताली
तुम्हारी सफलता, सरलता भी हो निराली 
 
जिंदगी सजा के तुम्हें ज्योति है जलानी
फूल बन के गम की छोड़ दो निशानी।