• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. karva chauth
  6. करवा चौथ और मेहँदी
Written By WD

करवा चौथ और मेहँदी

Karwa chauth | करवा चौथ और मेहँदी
ND
करवा चौथ हो और मेहँदी न लगाएँ ये हो ही नहीं सकता। इन दोनों का तो अटूट रिश्ता है। यही वजह है कि करवा चौथ के नजदीक आते ही मेहँदी लगाने वालों का बाजार गर्म हो जाता है। रंग-बिरंगी साड़ियों में सजी-धजी औरतें, रंग-बिरंगी चूड़ियाँ और मेहँदी रचाती महिलाएँ।

कुल मिलाकर पूरा बाजार ही करवा चौथ के रंग में रंग जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिनकी मेंहदी ज्यादा रंग लाती है उन्हें पति ज्यादा प्यार करते हैं। अब मेंहदी भी अलग-अलग डिजाइनों में बनने लगी हैं।

ND
नई नवेली दुल्‍हनें विशेष रूप से आकर्षक डिजाइन की मेंहदी लगवाती हैं। जिनमें डिजाइनर टैटू भी औरतें खूब शौक से बनवाती हैं। आपके हाथों पर मेंहदी ज्यादा गहरी चढ़े इसके लिए आप इन बातों का ध्यान रखें-

* सूखी हीना को चाय की पत्ती या कॉफी के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें
* इस पेस्ट को प्लास्टिक के कोन में डालकर अपनी मनपसंद डिजाइन हथेलियों पर बनाएँ
* अपनी हथेली को गैस के करीब ले जाकर एक सेंक लगा लें।
* जब मेंहदी पूरी तरह सूख जाए उस पर नींबू और चीनी के घोल को लगाएँ।
* पूरी तरह सूखने के बाद हाथों को अच्छी तरह पानी से धो लें।