मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. karva chauth
  6. करवा चौथ पर छाई ''स्टाइल’
Written By WD

करवा चौथ पर छाई 'स्टाइल’

Karva chauth Festival | करवा चौथ पर छाई ''स्टाइल’
ND

पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पत्नी के करवा चौथ का व्रत रखने की पुरानी परंपरा अब आधुनिकता के रंग में रंग चुकी है और बाजार के बढ़ते प्रभाव ने विभिन्न पैकेजों की पेशकश के बीच पूजा की थाली से लेकर चांद को देखने वाली छलनी तक को ‘डिजाइनर’ और 'स्टाइलिश’ बना दिया है।

'परंपरागत साड़ियां तो आज भी हैं लेकिन अब महिलाएं खास कर युवतियां डिजाइनर साड़ियां, लहंगे, सलवार सूट की मांग करती हैं। डिजाइनर परिधानों में भी उनकी पसंद बिल्कुल नवीनतम होती है। इस बार लहंगे की मांग अधिक है। क्वॉलिटी के अनुसार कीमत भी अधिक है लेकिन लहंगों की बिक्री भी खूब हो रही है।'

पूजा के सामान की दुकान के एक संचालक कहते हैं 'हमारे यहां डिजाइनर थाली और डिजाइनर छलनी है और इनकी ग्राहकी अच्छी है। डिजाइनर थाली में रखा जाने वाला सूखा मेवा, पूजा का सामान भी हमने आकषर्क पैकिंग में रखा है और इन सभी पर चांद, कलश, स्वास्तिक, ओम जैसे शुभ प्रतीक कलात्मक तरीके से तैयार किए गए हैं।'

डिजाइनर छलनी को पेंट, मांडना, मोती, कुंदन, जरी से सजाया गया है। संपन्न वर्ग के लिए सोने और चांदी की छलनियां भी हैं। करवों को भी सजा कर डिजाइनर लुक देने की कोशिश की गई है।'

ND
ब्यूटी पार्लर भी विशेष पैकेज की पेशकश करते तैयार हैं। ब्यूटी पार्लर की संचालक सुश्री जुनेजा कहती हैं 'अब फेशियल, मेनीक्योर, पेडीक्योर पुरानी बातें हो गईं हैं। खास अवसर के लिए स्पेशल हेयर ट्रीटमेंट, स्किन ट्रीटमेंट की बुकिंग पहले से हो जाती है। करवा चौथ के लिए भी यही हो रहा है।

वह कहती हैं 'मेहंदी के लिए शुरूआत 250 रूपए से हो रही है। अंतिम कीमत इस पर तय होती है कि आपको हाथों में और पैरों में कहां तक मेहंदी लगवानी है। अलग-अलग रंगों वाली स्टीकर मेहंदी की मांग ज्यादा हो रही है। हम किराए पर आर्टीफीशियल ज्वेलरी भी दे रहे हैं।'

राजधानी के कुछ होटलों में भी करवाचौथ के अवसर पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इन आयोजनों में सर्वश्रेष्ठ जोड़ी, सर्वश्रेष्ठ ड्रेस, सर्वश्रेष्ठ थाली जैसी कुछ स्पर्धाएं और विजेता जोड़ी के लिए मुफ्त डिनर आदि हैं।

करवा चौथ की धूम पूरे उत्तर भारत में होती है और फिल्मों में भी इसने अपनी खास जगह बना ली है। शायद यही वजह है कि इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम विवाहिता जोड़ों के लिए विशेष पैकेज की पेशकश करते है। जिसमें पहले दो दिन का पूरा किराया और लक्जरी कर का भुगतान करने पर तीसरे दिन होटल में मुफ्त रूका जा सकता है।

करवा चौथ के लिए इस दिन सरगी का इंतजाम सुबह तीन से चार बजे होटल की ओर से किया जाएगा। सरगी में फेनी, केला, दूध, गुलाब जामुन और मिठाई होगी। इसके लिए अलग से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।

इसी दिन रात नौ बजे से साढ़े दस बजे तक पूजा के लिए मेवे, पूना, नैज और सुहागी (बिन्दी, चूड़ी, काजल, फीता और मेहंदी) का इंतजाम होटल की ओर से ही होगा लेकिन इसका भुगतान करना होगा। लेकिन अर्क, करवे सहित पूजा की थाली होटल से मुफ्त में मिलेगी जिसमें चावल, उड़द की साबुत दाल, दूब, फूल, कुंकुम होगा।

रात को जोड़ों के लिए मुफ्त रात्रिभोज की व्यवस्था भी की जाती है।