गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. जय हनुमान
  4. jay bajrang bali

हनुमानजी की साधना में इन मालाओं का करें उपयोग

हनुमानजी की साधना में इन मालाओं का करें उपयोग - jay bajrang bali
हनुमानजी की साधना में दो प्रकार की मालाओं का प्रयोग किया जाता है। सात्विक कार्य से संबंधित कामना में रुद्राक्ष माला तथा तामसी एवं पराक्रमी कार्यों के लिए मूंगे की माला। 



* साधना पूर्ण आस्था, श्रद्धा और सेवाभाव से की जानी चाहिए। हनुमान जयंती के अतिरिक्त मंगलवार हनुमानजी का दिन है। इस दिन अनुष्ठान संपन्न करना चाहिए। इसके अतिरिक्त शनिवार को भी हनुमान पूजा का विधान है। 

* हनुमान साधना से ग्रहों का अशुभत्व पूर्ण रूप से शांत हो जाता है। हनुमानजी और सूर्यदेव एक-दूसरे के स्वरूप हैं। इनकी परस्पर मैत्री अति प्रबल मानी गई है। इसलिए हनुमान साधना करने वाले साधकों में सूर्य तत्व अर्थात आत्मविश्वास, ओज, तेजस्विता आदि विशेष रूप से आ जाते हैं। यह तेज ही साधकों को सामान्य व्यक्तियों से अलग करता है।

* हनुमानजी की साधना में जो ध्यान किया जाता है उसका विशेष महत्व है। हनुमानजी के जिस विग्रह स्वरूप का ध्यान करें, वैसी ही मूर्ति अपने मानस में स्थिर करें और इस तरह का अभ्यास करें कि नेत्र बंद कर लेने पर भी वही स्वरूप नजर आता रहे।