• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. killers of Rahul Pandita were killed by the security forces.
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated : शुक्रवार, 13 मई 2022 (21:45 IST)

पुलिस का दावा, बांडीपोरा में मारे गए दोनों आतंकी राहुल पंडिता के हत्यारे थे

पुलिस का दावा, बांडीपोरा में मारे गए दोनों आतंकी राहुल पंडिता के हत्यारे थे - killers of Rahul Pandita were killed by the security forces.
जम्मू। पुलिस ने बांडीपोरा में आज शुक्रवार को 2 आतंकियों को ढेर करने के साथ ही दावा किया है कि दोनों कल गुरुवार को कश्मीरी पंडित राहुल पंडिता की हत्या के मामले में शमिल थे। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान बांडीपोरा में लश्करे तैयबा के 2 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक ने हाल ही में कश्मीर में घुसपैठ की थी। पुलिस ने बताया कि इलाके में कार्रवाई जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और किसी आतंकी के बचने की संभावना नहीं है। 

दोपहर को एक आतंकी को ठिकाने लगाने के कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने एक और आतंकवादी को ढेर कर दिया था। इस तरह मुठभेड़ में अब तक कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
 
पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों से घिरे वही पाकिस्तानी आतंकी हैं जिन्होंने हाल ही में घुसपैठ की थी और बुधवार को सालिंदर वन क्षेत्र में आतंकविरोधी अभियान से बचकर भाग निकले थे। बताया जा रहा है कि एक से दो आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं जिनके साथ मुठभेड़ चल रही है।
 
अधिकारियों ने बताया कि बांडीपोरा के बराड़ (अरागम) इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन अभी चल रहा है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने बराड़ में आतंकियों के एक ग्रुप की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद संयुक्त अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, पश्चिमी दिल्ली में इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत, कंपनी का मालिक हिरासत में