गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 cars fell in river in Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (11:32 IST)

जम्मू-कश्मीर में 2 कारें नदी में गिरीं, 6 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर में 2 कारें नदी में गिरीं, 6 लोगों की मौत - 2 cars fell in river in Jammu and Kashmir
भद्रवाह/जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को 2 कारें सड़क पर फिसलकर एक नदी में गिर गईं जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल कयूम ने बताया कि डोडा-भद्रवाह सड़क पर 6 घंटों के भीतर हुई इन 2 दुर्घटनाओं में 2 लोग घायल भी हो गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि 1 कार गलगंधर के समीप सुबह करीब 6.30 बजे 400 मीटर नीचे नीरू नदी में गिर गई जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौत हो गई और 1 अन्य को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लखराज के तौर पर की गई है। ये सभी शिवा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भद्रवाह जा रहे थे।
 
इससे पहले एक अन्य हादसे में गलगंधर से ही महज 2 किलोमीटर दूर मुगल मार्केट इलाके में एक और निजी कार 300 मीटर नीचे नदी में गिर गई। एसएसपी ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब 12.30 बजे हुआ और तंगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद तथा हिमोटे-भद्रवाह के रवीन्द्र कुमार के शव वाहन में से बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि चिंटा के पीयूष कुमार को बचा लिया गया है और उसकी हालत गंभीर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Rupee dollar: डॉलर के मुकाबले रुपए में हुई 5 पैसे की बढ़त, 79.82 रुपए पर पहुंचा