बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. whatsapp fake message tata groups 150 anniversary celebration message on whatsapp is fake
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (21:17 IST)

सावधान! Whatsapp पर Tata Group का मैसेज, Free मिलेगी नेक्सन, जानिए आखिर क्या है सचाई

whatsapp
सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी करने वाले शातिर लोग अब नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे लोगों को फ्री का लालच देकर अपने मंसूबों को पूरा करते हैं।

ऐसा ही मैसेज हाल में Tata Groups के नाम पर चल रहा है, जो व्हाट्‍सऐप पर चलाया जा रहा है। Whatsapp पर मिल रहा टाटा की 150वीं एनीवर्सरी पर फ्री कार जीतने का ऑफर दिया जा रहा है।

मैसेज के मुता‍बिक 4 सवालों के जवाब देने पर फ्री कार दी जाएगी। तेजी से वायरल हो रहे इस मैसेज को हर कोई फॉरवर्ड कर रहा है, लेकिन सावधान रहिए। यह मैसेज पूरी तरह से फेक है।
Tata Groups की ओर से ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया है कि कंपनी इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेज रही। इससे होने वाले नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।
साथ ही कंपनी ने लोगों से अपील की है कि इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। तो अगर आपके व्हाट्‍सऐप पर इस तरह का कोई मैसेज आया हो तो सावधान रहें और उसे आगे फॉरवर्ड न करें।