मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2015 (17:04 IST)

व्हाट्‍सएप, स्काइप पर भारतीय बिताते हैं 47 प्रतिशत समय

व्हाट्‍सएप, स्काइप पर भारतीय बिताते हैं 47 प्रतिशत समय - Whatsapp
नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोग अपना 47 प्रतिशत समय व्हाट्‍सएप, वीचैट, हाइक और स्काइप जैसे मैसेजिंग एप्लीकेशंस पर बिताते हैं।
यह देश में मोबाइल ब्रॉडबैंड इस्तेमाल को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने एक रिपोर्ट में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार, 'स्मार्टफोन पर सबसे अधिक काम मैसेजिंग का ही होता है। इसके विभिन्न एप्स हमेशा 'ऑन' रहते हैं, जो मोबाइल ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल बढ़ाने में प्रमुख है।'
 
एरिक्सन का कहना है कि 'हमारी रिपोर्ट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोनों पर अपना 47 प्रतिशत समय वॉयस, इंस्टेंट मैसेजिंग और वीओपी (स्काइप आदि) पर बिताते हैं। (भाषा)