गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp
Written By

सावधान, व्हाट्‍सएप में हो रही बड़ी गड़बड़ी

सावधान, व्हाट्‍सएप में हो रही बड़ी गड़बड़ी - WhatsApp
सुरक्षा रिसर्चरों के अनुसार का कहना है कि व्हाट्‍सएप में एक बग आ गया है। इसके चलते यूजर्स की प्रोफाइल फोटोज कोई भी देख पा रहा है। चाहे उन्होंने अपनी प्रोफाइल को सिर्फ दोस्तों के लिए ही अनलॉक क्यों न कर रखा हो।

खबरों की मानें तो एक रिसचर्स ने यह बग खोजा है। यह बग फोन ऐप के नए वेब इंटरफेस के साथ ठीक से सिंक न हो पाने के कारण आया है। यूजर्स व्हाट्‍सएप पर जाकर अपनी प्रोफाइल पिक्चर की प्राइवेसी तो सेट कर पा रहे हैं, लेकिन इस बग के चलते लोग प्राइवेसी सेटिंग्स के बावजूद उन लोगों की फोटोज दूसरों को दिख रही हैं।

वेब ऐप के जरिए यूजर्स वे फोटोज भी देख सकते हैं जो डिलीट की जा चुकी हैं, वहीं फोन ऐप पर वे फोटोज ब्लर हो जाती हैं। सिक्योरिटी एक्सपर्ट ग्राहम क्लूली ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि यह कोई बहुत गंभीर प्राइवेसी ब्रीच नहीं है, लेकिन गड़बड़ तो है। बात दरअसल यह है कि व्हाट्‍सएप यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर को प्राइवेट रखना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि व्हाट्‍सएप उनकी इच्छाओं की कद्र करेगा और सिर्फ उनके जानने वालों को ही उनकी फोटोज दिखेंगी। व्हाट्‍सएपका वेब क्लायंट 21 जनवरी लांच हुआ था। एक तरफ जहां इसे लेकर यूजर काफी खुश थे, वहीं इसमें फंक्शन्स की कमी और सीमित कम्पैटिबिलिटी ने निराश भी किया है।