#vodafoneindia : पुणे में आंशिक तौर पर बंद हुआ वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क
मुंबई। वोडाफोन आइडिया (vodafoneindia) के यूजर्स को महाराष्ट्र में गुरुवार की सुबह से ही नेटवर्क में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह पुणे में बाढ़ जैसे हालतों के चलते कंपनी के ‘महत्वपूर्ण स्थल’ पर जलभराव हो जाना है।
कंपनी ने कहा कि भारी बारिश के चलते पुणे के कल्याणी नगर स्थित उसके ‘महत्वपूर्ण स्थल’ डूब गए हैं। यह नेटवर्क को चलाते रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए राज्यभर में उसकी सेवाएं ‘आंशिक तौर पर बाधित’ हैं।
‘महत्वपूर्ण स्थल’ से आशय कंपनियों की ऐसी नेटवर्क सुविधा से होता है जो पूरे परिक्षेत्र को कनेक्टिविटी प्रदान करती है, वहीं मोबाइल टावर स्थानीय स्तर पर लोगों के फोन तक नेटवर्क पहुंचाने का काम करते हैं।
कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उनकी तकनीकी टीम जल्द से जल्द सेवाओं को पूरी तरह फिर चालू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण लोगों को सोशल मीडिया पर कंपनी के खिलाफ गुस्सा निकालते भी देखा गया। (भाषा)