गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter faces major outage, users unable to load tweets
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (23:14 IST)

Twitter हुआ डाउन, यूजर्स परेशान, ट्‍विटर की तरफ से आया यह जवाब

Twitter हुआ डाउन, यूजर्स परेशान, ट्‍विटर की तरफ से आया यह जवाब - Twitter faces major outage, users unable to load tweets
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) का इस्तेमाल करने वालों को परेशानी आई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े कई ट्वीट्स देखने को मिले। ट्विटर डाउन (Twitter Down) हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा। भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों से ट्विटर यूजर्स ने शिकायत की है कि वे ट्वीट नहीं कर पा रहे हैं।

गुरुवार सुबह भी कुछ यूजर्स को इस तरह की परेशानी आई थी। इन यूजर्स के पास माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का यह मैसेज आया- 'ट्वीट अभी लोड नहीं हो रहे हैं। फिर से कोशिश करें।'

हालांकि कुछ देर में यह परेशानी हल कर ली गई। ट्विटर यूजर्स की शिकायत के बाद इस बारे में ट्विटर सपोर्ट की ओर से ट्वीट किया गया है।

ट्विटर सपोर्ट ने ट्वीट में कहा- आप में से कुछ लोगों को ट्विटर एक्सेस करने में समस्या हो रही है और हम इसे ठीक के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि कुछ देर में यह समस्या हल कर ली गई।