शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Twitter disables tweeting via SMS after CEO gets hacked
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (15:13 IST)

CEO का खाता हैक होने के बाद Twitter ने बंद की Text से ट्वीट करने की सुविधा

CEO का खाता हैक होने के बाद Twitter ने बंद की Text से ट्वीट करने की सुविधा - Twitter disables tweeting via SMS after CEO gets hacked
ट्विटर (Twitter) ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी का खाता हैक हो जाने के बाद फोन से टेक्स्ट (Text) भेजकर ट्वीट करने के फीचर को डिसेबल कर दिया।
डोर्सी पिछले सप्ताह ‘सिम स्वैप’ के शिकार हो गए थे। हैकर इस तरीके का इस्तेमाल कर यूजर्स का स्मार्टफोन कंट्रोल कर लेते हैं। इससे हैकर के पास सोशल मीडिया खाता समेत बैंक खाता तथा अन्य संवेदीनशील जानकारियों का नियंत्रण पहुंच जाता है।
ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि हम लोगों का ट्विटर खाता सैफ रखने के लिए फिलहाल एसएमएस या Text के जरिए ट्वीट करने के फीचर को डिसेबल कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या का हल करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें
Supreme court ने महबूबा मुफ्ती की बेटी को दी मुलाकात की इजाजत