शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. infinix hot 8 launched with 5000mah battery triple rear cameras and more at rs 6999
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (10:30 IST)

Infinix Hot 8 : 7 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा तीन रियर कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्ट फोन

Infinix Hot 8 : 7 हजार से भी कम कीमत में मिलेगा तीन रियर कैमरे वाला धमाकेदार स्मार्ट फोन - infinix hot 8 launched with 5000mah battery triple rear cameras and more at rs 6999
Infinix ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Hot 8 लॉन्च किया है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है कि स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की सेल 12 सितंबर से शुरू होगी। 30 अक्टूबर तक यह स्मार्टफोन 6,999 रुपए में मिलेगा। इसके बाद यह फोन 7,999 रुपए में मिलेगा। फोन के फीचर्स पर एक नजर-

- फोन के रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा।
- Infinix Hot 8 के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- फ्रंट कैमरे में AI पोट्रेट और AI ब्यूटी जैसे मोड दिए गए हैं। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
- फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और अलाउ-लाइट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये सेटअप 8 सीन्स को रेकग्नाइज कर सकता है और AR स्टिकर्स सपॉर्ट देता है। इसके अतिरिक्त इसमें कस्टम बोके, AI HDR, AI ब्यूटी सपॉर्ट भी दिया गया है।


- फोन में 5,000 mAh की बैटरी दमदार बैटरी दी गई है। बैटरी का स्टैंडबाय टाइम 25.4 दिन है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 22.5 घंटे का 4G टॉक टाइम, 22.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक, 14 घंटे का विडियो प्लेबैक और 18.6 घंटे की वेब सर्फिंग ऑफर करती है।
- Infinix Hot 8 में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले है।
- Infinix Hot 8 स्मार्टफोन कॉस्मिक पर्पल और क्वेट्जल स्यान कलर में मिलेगा। 
- Infinix Hot 8 स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर्ड है।
- फोन एंड्राइड 9.0 पर बेस्ड XOS 5.0 पर चलता है।
- स्मार्टफोन केवल एक ही वैरिएंट में मिलेगा। 4GB की रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए  स्मार्टफोन में ड्यूल सिम सपॉर्ट, वाई-फाई, GPS, OTG, ब्लूटूथ 5.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं।
ये भी पढ़ें
Weather update : बारिश से बेहाल मुंबई, कई ट्रेनें रद्द, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी