• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Telecom sector, telecom companies
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 अगस्त 2017 (16:42 IST)

आप भी हैं मुफ्त कॉल और डेटा के शौकीन, तो आपके लिए जरूरी खबर

आप भी हैं मुफ्त कॉल और डेटा के शौकीन, तो आपके लिए जरूरी खबर - Telecom sector, telecom companies
रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर के आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा है और इस प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है, लेकिन ग्राहक इसका ज्यादा दिनों तक फायदा नहीं उठा पाएंगे। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार ये मुफ्त कॉल और डेटा ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाएगा। एक समय के बाद सभी कंपनियां अपनी दरों में बढ़ोतरी कर देंगी। 
 
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स के अनुसार कुछ समय बाद इन कंपनियों को अपनी कमाई के बारे में सोचना होगा। ट्रू बैलेंस मोबाइल एप की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 8 माह में भारत में मोबाइल डाटा यूसेज में भारी बढ़ोतरी हुई है। इसके बावाजूद 56 फीसद स्मार्टफोन यूजर्स के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है। यह बात ट्रू बैलेंस मोबाइल एप की रिपोर्ट में सामने आई है।
 
इसके अनुसार भारत में डेटा कनेक्टिविटी काफी खराब है। इसके चलते यूजर्स इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते। पूरे भारत में इंटरनेट कनेक्शन काफी खराब हैं और नेटवर्क कवरेज (लोकेशन के मुताबिक) में यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते मोबाइल डाटा यूसेज बढ़ने के बावजूद अभी भी यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं। हालांकि रिपोर्ट यह भी कहती है कि पिछले आठ महीनों में भारत में मोबाइल डेटा के इस्तेमाल में चार गुना की बढ़ोतरी हुई है। कंपनियों ने ऐसे प्लान्स लांच किए हैं,जो कम कीमत खूब डेटा दे रहे हैं। (एजेंसियां)