गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Sundar Pichai led Google to invest Rs 75,000 crore in India in next 5-7 years
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 जुलाई 2020 (15:46 IST)

सुंदर पिचाई का ऐलान, Google भारत में करेगी 75,000 करोड़ रुपए का निवेश

सुंदर पिचाई का ऐलान, Google भारत में करेगी 75,000 करोड़ रुपए का निवेश - Sundar Pichai led Google to invest Rs 75,000 crore in India in next 5-7 years
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गूगल (Google) के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई से बात की। बातचीत के बाद पिचाई ने भारत में 75,000 करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान किया। पिचाई ने कहा कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देंगे।

उन्होंने कहा कि गूगल अगले 5 से 7 सालों में 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी। बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्‍वीट में कहा कि आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई हमने कई विषयों पर बात की, खासतौर से तकनीक के जरिए भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के विषय में बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि सुंदर पिचाई और मैंने कोरोना के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की। हमने उन चुनौतियों पर भी चर्चा की जो वैश्विक महामारी ने स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। हमने डेटा सिक्योरिटी और साइबर सिक्योरिटी के महत्व के बारे में भी चर्चा की।
ये भी पढ़ें
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 12 लाख करोड़ रुपए के पार