मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Smart Phone chat
Written By

सावधान, अगर आप भी स्मार्ट फोन पर चैटिंग के शौकीन तो...

सावधान, अगर आप भी स्मार्ट फोन पर चैटिंग के शौकीन तो... - Smart Phone chat
अगर आप भी अपने स्मार्ट फोन पर चैटिंग करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। एक नए  अध्ययन में सामने आया है कि स्मार्टफोन का बहुत अधिक प्रयोग करने से हाथ की फंक्शनिंग पर  बेहद बुरा असर पड़ता है। इतना ही नहीं हाथों की दबाव की शक्ति भी बुरी तरह से प्रभावित होती है।  
स्मार्टफोन यूजर्स हर पांच सेकंड में अपना फोन देखते हैं, जो काफी नुकसानदायक हो सकता है। मसल एंड नर्व पर ऑनलाइन प्रकाशित शोध में इन तथ्यों का खुलासा किया गया है। इससे मीडियन  नर्व के बढ़ने का खतरा भी बना रहता है। हालांकि स्मार्टफोन प्रयोग करने से होने वाले खतरों के बारे  में अभी कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है।
अगले पन्ने पर, उंगलियों के लिए नुकसानदायक...
 

तुर्की की सुलेमान डेमिरेल यूनिवर्सिटी की ओर से रिसर्च पेपर लिखने वाले मुख्य रिसर्चर एसरा  इरकोल इनाल के अनुसार भविष्य में मीडियन नर्व के बढ़ने की बीमारी पैर पसार सकती है। ऐसे में  स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले युवाओं को सावधान रहना होगा।

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के  लिए कलाइयों को बार-बार घुमाने और आगे बढ़ाने के लिए अंगुलियों और अंगूठे का खासा इस्तेमाल  होता है। इससे इनके प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है।  अधिकांश युवा दिन भर में तीन घंटे  का वक्त फोन पर इंटरनेट सर्फिंग करने और मैसेज करने में ही गुजारते हैं। यह रिसर्च 102 
 
यूनिवर्सिटियों के छात्रों पर की गई थी। रिसर्चर ने छात्रों को तीन वर्गों में बांटा था। इसमें स्मार्टफोन  का अधिक इस्तेमाल, कम प्रयोग और  ‍बिलकुल प्रयोग न करने वालों को शामिल किया गया था।  (एजेंसियां)