बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Reliance Jio Chat
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2015 (16:52 IST)

जियो चैट- शानदार फीचर्स, बेहतरीन एप्लीकेशन

जियो चैट- शानदार फीचर्स, बेहतरीन एप्लीकेशन - Reliance Jio Chat
रिलायंस जियो ने जियो चैट नाम का एक नया एप्लीकेशन बनाया है। एप अभी एंड्राइड प्ले स्टोर व आईओएस एप स्टोर पर उपलब्ध है। यह एप ओटीटी पर कार्य करता है। साथ ही किसी भी भारतीय  मोबाइल नंबर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

आपको एप को मोबाइल में इंस्टॉल करने बाद एसएमएस करके एक्टीवेट करना होगा। एप में आपका मोबाइल नंबर आप की आईडी के रूप में कार्य करेगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको नेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी और आप इसे एक चैट एप्लीकेशन जैसे व्हाट्‍सएप और अन्य चैट एप्लीकेशन की ही तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

जब आप जियो चैट को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेंगे तो आपके कॉन्टेक्ट में दिखाएगा कि कौन-कौन से लोग जियो चैट का इस्तेमाल कर रहे हैं, साथ ही आप मैसेज भेजकर अपने दोस्तों को जियो चैट पर सम्मिलित कर पाएंगे।
अगले पन्ने पर, ये जियो के ये फीचर्स जीतेंगे आपका दिल...


जियो चैट में साथ ही कई आकर्षक फीचर्स भी मौजूद हैं। इसमें दूसरे जियो चैट इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को फ्री मैसेज भेजने से लेकर, फ्री वीडियो कॉलिंग व फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

जियो चैट में वीडियो और फोटोज को शेयर करके आप चैट को और आकर्षक बना पाएंगे। जियो चैट में एक विशेष फीचर है जिसमें यूजर अगर चाहे तो अपना लास्ट सीन टाइम और लोकेशन ऑफ कर सकता है ताकि उसके जानने वाले नहीं जान पाएंगे कि वह इस वक्त कहां है, लेकिन यह सिर्फ 24 घंटे के लिए एक्टिव रहेगा और 24 घंटों के बाद डि-एक्टीवेट हो जाएगा।

प्राइवेसी के लिए भी इसमें बेहतर ऑप्शन रखा गया है अगर आप किसी से बात नहीं करना चाहते तो उसको परमानेंट ब्लॉक कर सकते हैं ताकि वह आपको कोई मैसेज नहीं भेज पाए। साथ ही एक फीचर है अगर आप किसी को मैसेज करते हैं और वह नेटवर्क की समस्या की वजह से आपके मैसेज को प्राप्त नहीं कर पाता तो नेटवर्क आने के बाद वह मैसेज को प्राप्त कर पाएगा। यह एक बेहतरीन एप है।