शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. congress to go Election Commission against haryana election results
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (18:32 IST)

Haryana के 3 जिलों में EVM से जुड़ी शिकायतें मिलीं, Congress ने बताया लोकतंत्र की हार, Election Commission में शिकायत

Haryana के 3 जिलों में EVM से जुड़ी शिकायतें मिलीं, Congress ने बताया लोकतंत्र की हार, Election Commission में शिकायत - congress to go Election Commission against haryana election results
haryana election result in hindi : एग्जिट पोल्स के अनुमानों से उत्साहित कांग्रेस को हरियाणा में बड़ा झटका लगा है। हरियाणा में भाजपा ने तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।  हार से नाराज कांग्रेस ने कहा है कि यह सिस्‍टम की जीत है और लोकतंत्र की हार है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस परिणाम पर हैरानी जताते हुए कहा कि किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि हरियाणा में इतना अप्रत्‍याशित परिणाम आएगा।
उन्‍होंने कहा कि हम इसे स्‍वीकार नहीं कर सकते हैं। हम चुनाव आयोग जाएंगे और अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा के तीन जिलों में EVM से जुड़ी शिकायतें मिलीं। चुनाव आयोग के पास जाएंगे।
जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा के संदर्भ में हम चुनाव आयोग से दोपहर से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उनसे जवाब आया और हम उसका भी जवाब दे रहे हैं। हम सब शिकायत लेकर चुनाव आयोग के सामने कल या परसों पेश करेंगे। हरियाणा चुनाव के नतीजे हमें अस्वीकार्य है क्योंकि ये लोकतंत्र की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है।

हुड्डा बोले परिणाम चौंकाने वाला : हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम पर गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपिंदर सिंह हुडा ने कहा कि हम जांच करेंगे क्योंकि हम बहुत सीटों से थोड़े-थोड़े वोट से हारे हैं और कई जगह से शिकायतें मिली हैं।
हम इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मिलेंगे और बात करेंगे। हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आश्चर्यचकित करने वाला है।
ये भी पढ़ें
Assembly Election Result 2024 Live commentary : हरियाणा में BJP की जीत के बाद PM मोदी का ट्वीट