रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024
  4. What did Congress say about the defeat in Haryana assembly elections
Last Updated : मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (18:18 IST)

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार को लेकर क्या बोली कांग्रेस

कहा कि तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हुई हार

हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार को लेकर क्या बोली कांग्रेस - What did Congress say about the defeat in Haryana assembly elections
Haryana Assembly Elections Results: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के नतीजों को अप्रत्याशित और लोक भावना के खिलाफ करार देते हुए मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि राज्य में तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार हुई है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में हरियाणा के परिणाम को स्वीकार नहीं किया जा सकता।ALSO READ: haryana election result 2024 : कांग्रेस की हार की वजह अंतरकलह, क्या बोलीं कुमारी शैलजा
 
हरियाणा का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ : रमेश ने यह भी कहा कि हरियाणा का अध्याय अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह से शिकायतें आई हैं और इनके बारे निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा। रमेश ने दावा किया कि हमसे जीत छीनी गई है। आज जो नतीजे आए हैं, वे जमीनी हकीकत के अनुसार नहीं हैं। यह परिणाम लोक भावना के खिलाफ है।ALSO READ: कौन है कांग्रेस का गद्दार, कैसे जाट बनाम नॉन जाट हो गई हरियाणा की लड़ाई?
 
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया कि हरियाणा में तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार हुई है। उन्होंने कहा कि ये नतीजे अप्रत्याशित और जमीनी हकीकत से दूर हैं। खेड़ा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है।(भाषा)ALSO READ: हरियाणा में जीती बाजी कैसे हार गई कांग्रेस, सत्ता की हैट्रिक की ओर भाजपा
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Haryana के 3 जिलों में EVM से जुड़ी शिकायतें मिलीं, Congress ने बताया लोकतंत्र की हार, Election Commission में शिकायत