1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. PM Modi to launch e-RUPI digital payment solution on August 2
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 31 जुलाई 2021 (23:55 IST)

PM मोदी 2 अगस्त को लांच करेंगे e-RUPI

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डिजिटल भुगतान समाधान 'ई-रुपी' की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने यह जानकार दी।
 
मोदी द्वारा सदैव डिजिटल पहल को बढ़ावा देने को रेखांकित करते हुए पीएमओ ने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान इच्छित लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं ताकि सरकार और लाभार्थी के बीच सीमित संपर्क बिंदु रहें।

इसने कहा कि 'इलेक्ट्रॉनिक वाउचर' की अवधारणा सुशासन के इस दृष्टिकोण को आगे ले जाएगी। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि 'ई-रुपी' डिजिटल भुगतान के लिए कैशलेस और संपर्क रहित माध्यम है।
ये भी पढ़ें
J&K : 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, पुलवामा हमले की साजिश में शामिल लंबू भी मारा गया; जैश के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार था