सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Pancard
Written By

ऑनलाइन ऐसे बनवाएं पैनकार्ड

ऑनलाइन ऐसे बनवाएं पैनकार्ड - Pancard
पैन कार्ड स्थायी खाता संख्या कार्ड सबके लिए बहुत ही जरूरी है। इससे आप सिर्फ आयकर रिटर्न ही नहीं भरते बल्कि इसे पहचान पत्र के तौर पर भी प्रयोग कर सकते हैं। बैंक खाते खुलवाने के अलावा प्रॉविडेंट फंड खाते तक के लिए यह कार्ड आवश्यक हो गया है।

अगर आपका पैनकार्ड खो गया हो तो घबराएं नहीं, इसे आप आसानी से ऑनलाइन बनवा सकते हैं। इसके अलावा आप नया पैन कार्ड भी बनवा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं वह प्रक्रिया जिससे आप आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं। 
सबसे पहले आपको आयकर के  पैन सेवा (सर्विस यूनिट) से जुड़ी वेबसाइट पर जाना होगा- https://tin.tin.nsdl.com/pan/
 
इसका होम पेज खुलने के बाद आपको यहां कई विकल्प (ऑप्शन) मिलेंगे। जैसे- नए पैन कार्ड के लिए एप्लीकेशन फॉर्म, अप्लाई किए गए पैन कार्ड की वर्तमान स्थिति का जायजा, पुराने/ खो गए पैन कार्ड की फिर से प्राप्ति और पैन कार्ड में दी गई जानकारियों में सुधार। यहां आप आपनी सुविधा के अनुसार अपना विकल्प चुन सकते हैं।
अगले पन्ने पर, सबसे पहले भरना पड़ेगा यह फार्म...
 
 

नए पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको फॉर्म 49-ए भरना पड़ेगा। आप इस वेबसाइट पर जाकर इस फॉर्म को भर सकते हैं। सारी जानकारियां भरकर फॉर्म को जमा करना होगा।
फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जाने के बाद आपके सामने एक 15 अकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर आएगा। आपको यह नंबर संभाल कर रखना होगा।
इस एक्नॉलेजमेंट फॉर्म को आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भेजना पड़ेगा। इसे भेजने के पहले आपको इसके साथ कुछ और दस्तावेज लगाने होंगे। इनमें आपके पते से जुड़ा कोई एक दस्तावेज और आपकी पहचान से जुड़ा कोई एक दस्तावेज आपको एक्नॉलेजमेंट फॉर्म के साथ लगाना होगा। इस बात का ध्यान आपको खासतौर पर रखना होगा कि आपका नाम एक्नॉलेजमेंट फॉर्म पर ठीक वैसे ही लिखा हो जैसा कि आपके बाकी के डॉक्यूमेंट्स में लिखा है।
अगले पन्ने पर, पड़ेगी फोटोग्राफ की जरूरत... 
 
 

एक्नॉलेजमेंट फॉर्म में दी गई जगह पर आपको अपना नया फोटो भी लगाना होगा। दी गई जगह पर साइन भी करना होगा। फोटो रंगीन होनी चाहिए। इसका इस्तेमाल आपके पैन कार्ड पर होता है।
भारत में किसी भी पते पर पैन कार्ड मंगवाने के लिए आपको फीस भरना होगा। आप चेक, डिमांड ड्राफ्ट, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के सहारे यह फीस भर सकते हैं।

पैनकार्ड खो गया हो तो ऐसे मिलेगी ऑनलाइन कॉपी, जानें प्रक्रिया

क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिग के सहारे जब आप भुगतान करते हैं तो ऐसा आपको फॉर्म भरते वक्त ही करना पड़ेगा। एक बार शुल्क अदा हो जाने के बाद आपको इसकी भी रसीद ऑनलाइन मिल जाएगी। इसका प्रिंट लेकर इसे आपको एक्नॉलेजमेंट फॉर्म के साथ भेजना होगा।
अगले पन्ने पर, यह प्रक्रिया भी करनी पड़ी पूरी...
 
 

एक्नॉलेजमेंट फॉर्म को इनकम आयकर विभाग भेजते समय फोटो, पते से जुड़ा कोई डॉक्युमेंट और आपकी पहचान से जुड़ा कोई डॉक्युमेंट साथ लगाकर भेजना होगा। साथ ही फॉर्म की फीस अदा करना के बाद जो एक्नॉलेजमेंट मिलता है उसका भी प्रिंट इन एक्नॉलेजमेंट के साथ भेजना होगा।

पैन कार्ड चोरी या गुम हो जाए तो अपनाएं यह प्रक्रिया


ऑनलाइन एप्लीकेशन भरे जाने के 15 दिन के भीतर आपको यह फॉर्म बताए गए डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा। जिस लिफाफे में आप एक्नॉलेजमेंट फॉर्म और सारे डॉक्यूमेंट्स डालेंगे उसपर आपको लिखाना होगा 'पैन कार्ड के लिए आवेदन- 15 अंकों वाला एक्नॉलेजमेंट नंबर'।
अगले पन्ने पर, ऑनलाइन कर सकते हैं स्थिति...
 
 

एक बार फॉर्म भेजे जाने के बाद आप अपने कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसी वेबसाइट का सहारा लेना होगा।
आपके पैन कार्ड में दी गई जानकारी बदलने या ठीक करवाने का भी वही तरीका है जो नया पैन कार्ड बनवाने है। वेबसाइट के मेन पेज पर आपको वह विकल्प चुनना होगा जिसमें लिखा है 'पैन से जुड़ी जानकारी में बदलाव या सुधार' ('Changes or Correction in PAN details')।