शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Online shopping company, Snepdil, shopping company, product
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 दिसंबर 2014 (17:38 IST)

ऑनलाइन शॉपिंग में आईफोन के बदले मिले लकड़ी के टुकड़े

ऑनलाइन शॉपिंग में आईफोन के बदले मिले लकड़ी के टुकड़े - Online shopping company, Snepdil, shopping company, product
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का एक और धोखा सामने आया है। स्नेपडील ने ऑईफोन की जगह लकड़ी के टुकड़े भेज दिए। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कंपनी ने स्मार्ट फोन की जगह साबुन प्रोडक्ट भेग दिए थे।

स्नेपडील ने दिया 'धोखा', साबुन कंपनी ने दिया मोबाइल

खबरों के मुताबिक पुणे के रहने वाले दर्शन काबरा ने स्नैपडील से आईफोन ऑर्डर किया, लेकिन पैकेट खोलते ही उनके होश उड़ गए। स्नैपडील ने उन्हें बॉक्स में कोई आईफोन नहीं, बल्कि लकड़ी के टुकड़े भेजे थे।

दर्शन ने 7 दिसंबर को स्नैपडील से आईफोन 4एस का ऑर्डर दिया था। दर्शन ने यह पैकेट अपने डिलीवरी बॉय के सामने ही खोला था, इसलिए उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ। दर्शन ने दो आईफोन का ऑर्डर दिया था, जिसके लिए इन्होंने कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुना था। दोनों आईफोन की कीमत कुल मिलाकर 40,508 रुपए थी। बॉक्स में लकड़ी के टुकड़े देखते ही दर्शन ने यह बॉक्स डिलीवरी बॉय को वापस कर दिया। (एजेंसियां)