मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. now call std mobile numbers without adding 0-or-+91-prefix
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मई 2015 (15:12 IST)

बिना 0 या +91 लगाए कर सकेंगे एसटीडी कॉल

बिना 0 या +91 लगाए कर सकेंगे एसटीडी कॉल - now call std mobile numbers without adding 0-or-+91-prefix
देशभर में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की राह में सबसे बड़ी परेशानी को दूर करने की शुरुआत हो गई है। कई टेलीकॉम कंपनियों ने एसटीडी कॉल मिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाने का काम शुरू कर दिया है। एसटीडी कॉल लगाने के लिए नंबर से पहले '0' या '+91' अब नहीं लगाना पड़ेगा।
ज्यादातर मोबाइल उपभोक्ता अब देशभर में कहीं भी सीधे नंबर मिलाकर कॉल लगा सकते हैं. जिन ऑपरेटरों ने ये पहल की है उनमें एयरटेल, वोडाफ़ोन और एमटीएनएल प्रमुख हैं। देशभर में मोबाइल पोर्टेबिलिटी को लागू करने की डेडलाइन यानी जुलाई तक उन्हें भी इस सरल डाइलिंग प्रक्रिया को लागू करना होगा।
 
मोबाइल पोर्टेबिलिटी की प्रक्रिया के तहत मोबाइल उपभोक्ता बिना नंबर बदले अपना टेलीकॉम ऑपरेटर बदल सकते हैं। पूरी तरह मोबाइल पोर्टेबिलिटी लागू हो जाने पर अगर आप दिल्ली से बेंगलुरू का सफर करेंगे तो आपको दिल्ली का नंबर बैंगलूर ऑपरेटर के साथ पोर्ट करने की सुविधा मिलेगी। (एजेंसियां)