शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. share Market breaks the fall
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (17:03 IST)

Stock Market : हरियाणा में BJP की जीत से शेयर बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक

Stock Market : हरियाणा में BJP की जीत से शेयर बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक - share Market breaks the fall
share Market breaks the fall : एक्जिट पोल के अनुमानों को फेल करते हुए हरियाणा में बीजेपी की बड़ी जीत की ओर बढ़ रही। इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और और उसकी गिरावट पर बेक्र लग गया। मध्य-पश्चिम संघर्ष को लेकर विश्व बाजार में गिरावट रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत परिणाम रहने की उम्मीद में हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले लगातार 6 दिन की गिरावट से उबरते हुए आज तेजी के साथ बंद हुआ।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 584.81 अंक अर्थात 0.72 प्रतिशत उछलकर 81,634.81 अंक हो गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 217.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 25,013.15 अंक पर पहुंच गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रुख रहा। इससे मिडकैप 1.86 प्रतिशत मजबूत होकर 47,891.55 अंक और स्मॉलकैप 2.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,439.89 अंक पर रहा।
 
इस दौरान बीएसई में कुल 4046 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3024 में तेजी जबकि 923 में गिरावट रही वहीं 99 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 प्रतिशत कंपनियां हरे जबकि अन्य 14 लाल निशान पर बंद हुई।
 
बीएसई में धातु की 1.12 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 20 समूहों का रुझान सकारात्मक रहा। इससे कमोडिटीज 0.62, सीडी 2.11, ऊर्जा 1.54, एफएमसीजी 0.71, वित्तीय सेवाएं 1.24, हेल्थकेयर 1.92, इंडस्ट्रियल्स 2.81, आईटी 0.56, दूरसंचार 2.35, यूटिलिटीज 2.23, ऑटो 1.68, बैंकिंग 1.11, कैपिटल गुड्स 2.82, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.71, तेल एवं गैस 1.26, पावर 2.44, रियल्टी 1.00, टेक 0.47 और सिर्वसेज समूह के शेयर 3.25 प्रतिशत उछल गए।
 
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.16, जर्मनी का डैक्स 0.43, जापान का निक्केई 1.00 और हांगकांग का हैंगसेंग 9.41 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 4.59 प्रतिशत की तेजी रही।

शुरुआती कारोबार में रही गिरावट : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 223 अंक की गिरावट लेकर 80,826.56 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 80,813.07 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 81,763.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,050.00 अंक के मुकाबले 0.72 प्रतिशत की छलांग लगाकर 81,634.81 अंक पर पहुंच गया।
 
निफ्टी 36 अंक बढ़कर 24,832.20 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,756.80 अंक के निचले जबकि 25,044.00 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,795.75 अंक की तुलना में 0.88 प्रतिशत मजबूत होकर 25,013.15 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान सेंसेक्स की तेजी पर रही कंपनियों में अडानी पोर्ट्स 4.76, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.42, रिलायंस 2.01, एचडीएफसी बैंक 1.95, एलटी 1.83, एसबीआई 1.59, एनटीपीसी 1.42, अल्ट्रासिमको 1.35, इंडसइंड बैंक 0.93, कोटक बैंक 0.89, एशियन पेंट 0.80, एचसीएल टेक 0.77, इंफोसिस 0.76, सन फार्मा 0.64, एक्सिस बैंक 0.60, टेक महिंद्रा 0.58, नेस्ले इंडिया 0.37, आईसीआईसीआई बैंक 0.34 और मारुति 0.26 प्रतिशत शामिल रही।
 
टाटा स्टील 2.89, टाइटन 2.59, बजाज फिनसर्व 2.27, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.98, बजाज फाइनेंस 1.12, टाटा मोटर्स 0.89, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.63, आईटीसी 0.51, टीसीएस 0.49, भारती एयरटेल 0.28 और पावरग्रिड के शेयर 0.26 प्रतिशत टूट गए।