शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Netflix Offers First Month in India for Rs. 5 in New Test
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (22:25 IST)

Netflix का नया ऑफर सिर्फ 5 रुपए में मिल जाएगा सब्सक्रिप्शन

Netflix का नया ऑफर सिर्फ 5 रुपए में मिल जाएगा सब्सक्रिप्शन - Netflix Offers First Month in India for Rs. 5 in New Test
Netflix ने नया ऑफर निकाला है, जिसमें मौजूदा और नए में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को महज 5 रुपए में एक महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। खबरों के अनुसार कंपनी का यह ऑफर प्रोमो डिस्काउंट है। 
 
नेटफ्लिक्स का कहना है कि ये ऑफर सभी के लिए नहीं रहेगा। जो लोग पहली बार नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेंगे उनमें से कुछ लकी यूजर्स को ही इस ऑफर का फायदा होगा। नेटफ्लिक्स लगातर यूजर्स को नए फीचर्स देने और सब्सक्रिप्शन को बढ़ाने को लेकर टेस्टिंग कर रहा है। 
 
अगर कोई मौजूदा यूजर अपना अकाउंट खोलता है और उसे इस ऑफर का पॉपअप मिलता है तो वो उस पर क्लिक कर इस ऑफर को एक्टिवेट कर सकता है। वहीं, अगर कोई नया यूजर Netflix पर साइन इन या साइन अप कर रहा है तो उसे भी इस ऑफर का पॉप-अप मिल सकता है। ऐसे में अगर आप खुशकिस्मत हैं तो आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन महज 5 रुपए में मिल सकता है।
 
यह है ऑफर : 199 रुपए के मोबाइल प्लान, 499 रुपए के प्लान, 649 रुपए के स्टैंडर्ड प्लान और 799 रुपए के प्लान का ऑप्शन चुन सकते हैं। इनमें से कोई भी प्लान लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ 5 रुपए देने होंगे।
 
साथ ही सब्सक्राइब किए गए प्लान के अनुसार यूजर्स को सारे ऑफर मिलेंगे। इससे पहले के ऑफर के तहत अगर आप नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको एक महीने के सब्सक्रिप्शन के पैमेंट नहीं करना होता था।
ये भी पढ़ें
अमूल्या लियोना को मारने के लिए 10 लाख का इनाम