मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Narendra Modi, Modi app
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 17 जून 2016 (19:40 IST)

मोदी एप से होगा किसानों की समस्या का समाधान

Narendra Modi
नई दिल्ली। किसान नरेंद्र मोदी एप के जरिए अब न केवल अपनी बात प्रधानमंत्री तक पहुंचा रहे हैं बल्कि मंत्री और अधिकारी उनका समाधान भी कर रहे हैं। कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के अनुसार त्रिपुरा के बेलोनिया के एक किसान मिहिर भट्टाचार्य ने 13 जून को नरेन्द्र मोदी एप के जरिए डेयरी खोलने के लिए जरूरी सूचनाएं मांगी थीं।

कृषि मंत्री की ओर से उसी दिन उसका जवाब दिया गया और संबंधित अधिकारी को मिहिर से बात करके समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया। 
 
अगले दिन मंत्रालय के अधिकारी ने किसान से बातचीत की और समस्या का समाधान कर दिया। भट्टाचार्य ने उसी दिन अपनी समस्या का समाधान करने को लेकर कृषि मंत्री को धन्यवाद भी दिया।
 
दूध की कमी वाले बेलोनिया क्षेत्र का यह किसान लंबे समय से अपने क्षेत्र में डेयरी फार्म खोलना चाहता था लेकिन वह ऐसा कर नहीं पा रहा था। इस किसान ने सरकार के काम को लेकर उसकी सराहना भी की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बागली में युवकों की प्रताड़ना से तंग युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या