Microsoft Outages : 15 घंटे तक ठप रहा माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर, हुआ 73000 करोड़ का नुकसान
Microsoft Outages : माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से कल 15 घंटे तक दुनिया ठप रही। इस 1 घंटे के ठप के दौरान कंपनी को 73000 करोड़ का नुकसान हो गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण एक झटके में ही 73000 करोड़ कम हो गया। पिछले लंबे समय से कुलांचे भर रहे क्राउडस्ट्राइक के शेयर शुक्रवार को 11 प्रतिशत गिर गए।
क्राउडस्ट्राइक का बाजार पूंजीकरण माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से पहले 83 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था, लेकिन अचानक माइक्रोसॉफ्ट सर्वर ठप होने और इस झमेले के लिए क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट के जिम्मेदार होने की खबर आते ही कंपनी का शेयर धड़ाम हो गया।
इस कारण से कंपनी का मार्केट कैप 8.8 अरब डॉलर कम हो गया यानी एक झटके में ही कंपनी को करीब 73 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
थम गई थीं उड़ानें : शुक्रवार को आई इस गड़बड़ी के कारण दुनियाभर के एयरपोर्ट पर उड़ानें थम-सी गई थीं। करीब 5 हजार उड़ानें रद्द हुईं। भारत में 300 से ज्यादा उड़ानें कैंसिल हुईं। इसमें अकेले इंडिगो की ही 250 से ज्यादा उड़ानें शामिल थीं। स्पाइसजेट की कोई भी फ्लाइट कैंसिल नहीं हुई।
इसे लेकर एयरलाइंस से एक्स पर पोस्ट भी की है। इसमें इसने Zero cancellations लिखा है। शनिवार को अभी किसी भी एयरलाइंस की उड़ान रद्द होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों से कहा है कि वे एयरपोर्ट आएं तो अतिरिक्त समय लेकर चलें।