गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Joker malware returned, Google banned from Play Store
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 नवंबर 2021 (15:11 IST)

joker malware की वापसी, Google ने Play Store से किया बैन

joker malware की वापसी, Google ने Play Store से किया बैन - Joker malware returned, Google banned from Play Store
ऑनलाइन डेटा चोरी और धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसके मद्देनजर गूगल (Google) ने कई ऐप्‍स को बैन कर दिया है और अब joker malware (जोकर मालवेयर) मिलने के बाद उसे भी प्ले स्टोर (Play Store) से बैन कर दिया है।

खबरों के अनुसार, जोकर मेलवेयर ने पिछले साल कई ऐप्स को संक्रमित करने के बाद काफी डरा दिया था। यूजर्स की सुरक्षा के लिए गूगल को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन ऐप्स को हटाना पड़ा, लेकिन ऐसा लगता है कि मालवेयर फिर से गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है।

कई 'स्क्वैड गेम' यूजर्स को जोकर मालवेयर के साथ इसी तरह के हमले का सामना करना पड़ा था। चिंता की बात यह है कि लाखों लोग इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं और अभी भी इनका उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में डेटा और प्राइवेसी बचाने के लिए इन ऐप्स को तुरंत हटाएं।

यूजर्स को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी लिंक या गलत खरीदारी का शिकार नहीं होना चाहिए जो संदिग्ध मालूम होता है। साइबर अटैक के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद के CA ने शुरू किया मधुमक्खी पालन केंद्र, जीता प्रॉमिसिंग स्टार्ट अप ऑफ द ईयर का पुरस्कार