शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Malware alert, Google removes 9 aaps from play store
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 नवंबर 2021 (15:40 IST)

सावधान! गूगल ने हटाए यह 9 ऐप्स, अगर आपके मोबाइल में हैं तो तुरंत करें delete

Google
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। गूगल ने प्ले स्टोर से 9 एप्स को हटा दिया है। अगर आपके मोबाइल में यह ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलिट कर दें। 
 
दरअसल इन ऐप्स में जोकर मालवेयर मिला है। इस मालवेयर के सहारे ही ये ऐप्स लोगों के फोन में सेंध लगा रहे थे और लोगों के फोन से डेटा चुरा रहे थे।
 
गूगल ने जिन 9 ऐप पर कार्रवाई की है। इनमें से 7 स्मार्टफोन ऐप हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े ऐप हैं। 
 
इन ऐप्स को गूगल ने हटाया
  • सुपर हीरो इफेक्ट
  • क्लासिक इमोजी कीबोर्ड 
  • QR कोड स्कैन
  • इमोजीवन कीबोर्ड
  • बैटरी चार्जिंग एनिमेशन बैटरी वॉलपेपर
  • वॉल्यूम बूस्टर लाउड साउंड इक्वलाइजर
  • डेजलिंग कीबोर्ड