शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. tecno spark 8 budget smartphone launched with 5000mah battery check tecno spark 8 price in india
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 नवंबर 2021 (18:11 IST)

Spark 8 : Tecno ने लांच किया सस्ते स्मार्टफोन का नया वैरियंट, धमाकेदार हैं फीचर्स

Spark 8 : Tecno ने लांच किया सस्ते स्मार्टफोन का नया वैरियंट, धमाकेदार हैं फीचर्स - tecno spark 8 budget smartphone launched with 5000mah battery check tecno spark 8 price in india
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी टेक्नो (Tecno) ने इंडियन मार्केट में अपने सबसे लोकप्रिय स्पार्क सीरीज के स्मार्टफोन का नया संस्करण न्यू स्पार्ट 8 लांच कर दिया है। इसकी कीमत 9299 रुपए है।
 
फीचर्स की बात करें तो 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन 16 एमपी एआई एनहैन्स्ड ड्यूल रियर हाई रेजोल्यूशन कैमरा, 6.56 इंच का एचडी डॉट नॉच डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है। स्पार्क 8 को अपने ग्राहकों को स्‍मार्टफोन का बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

टेक्‍नो स्पार्क सीरीज किफायती सेग्मेंट में अपने बेहतरीन कैमरा, डिस्प्ले और स्मार्टफोन का संपूर्ण अहसास कराने के उद्देश्य से डिजाइन की गई है।

ब्रांड की नीतियों की तर्ज पर तेजी और आसानी से गेम खेलने के लिए स्पार्क 8 को अपनी श्रेणी में हीलियो जी25 गेमिंग प्रोसेसर से लैस किया गया है। इसमें 8 एमपी का ड्यूल फ्लैश फ्रंट कैमरा है।
ये भी पढ़ें
नवाब मलिक के दामाद मामले में SIT के समक्ष पेश हुए कारोबारी करण सजनानी