गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Jio 5G beta trials begin in Delhi over 1 Gbps download speed seen
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (20:13 IST)

Jio ने Delhi में शुरू किया 5G का ट्रायल, 1 gbps से ज्यादा की स्पीड

Jio ने Delhi में शुरू किया 5G का ट्रायल, 1 gbps से ज्यादा की स्पीड - Jio 5G beta trials begin in Delhi over 1 Gbps download speed seen
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जी की शुरुआत की थी। जियो ने 5G का ट्रायल शुरू कर दिया है। रिलायंस जियो ने गुरुवार को दिल्ली सहित 3 अन्य शहरों मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में बीटा ट्रायल शुरू किया था। यहां 1 gbps से ज्यादा की स्पीड देखने को मिली थी।


अब दिल्ली में चाणक्यपुरी, नई दिल्ली के लुटियन्स जोन में 5जी में 1 gbps से ज्यादा की स्पीड मिली है।  कंपनी का कहना है कि धीरे-धीरे लोगों को चरणबद्ध तरीके से पूरे शहर में 5G सिग्नल मिलने लगेंगे। Jio को स्टैंड-अलोन 5G तकनीक को 'ट्रू 5G' के रूप में ब्रांडेड किया गया है।
ये भी पढ़ें
मुंबई में नीता अंबानी के नाम से खुलेगा भारत का पहला बहु कला सांस्कृतिक केंद्र