Last Updated : शुक्रवार, 17 मार्च 2017 (22:53 IST)
जियो का यह फीचर एक महीने तक मिलेगा बिलकुल फ्री
जियो ने अपने ग्राहकों के लिए ऑफर्स लांच कर रही है। अब जियो ने अपने ग्राहकों के लिए जियो म्यूजिक एप में नया अपडेट किया है। इसके तहत जियो के ग्राहक हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं। जियो ट्यून के लिए ग्राहकों के लिए एक माह तक फ्री रहेगा।
सस्ते ऑफर्स के बाद अब जियो ने जियो म्यूजिक एप में नई अपडेट लॉन्च की है। इसके बाद से जियो यूजर्स हैलो ट्यून सेट कर सकते हैं। यह फीचर आईओएस पर लांच किया गया है। इसे एंड्राइड पर भी लांच किया जाएगा। आईओएस यूजर इसे म्यूजिक प्लेयर की स्क्रीन पर देख सकते हैं।