रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. iPhone 6 S, iPhone 6 S Plus
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (11:55 IST)

आईफोन का जुनून, रोबोट लगा लाइन में

आईफोन का जुनून, रोबोट लगा लाइन में - iPhone 6 S, iPhone 6 S Plus
एप्पल आईफोन के प्रति दीवानगी कोई नई बात नहीं है। नए आईफोन 6 एस को खरीदने के लिए दुनियाभर के यूजर्स बेताब थे। शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया और कुछ दूसरे देशों में इसकी बिक्री शुरु हो गई। इसे अपना बनाने के लिए कई देशों में दुकानों के बाहर लंबी लाइन देखना आम बात थी। 
 
 
सिडनी एक महिला लूसी केली ने स्टोर के बाहर लाइन में लगने का नया तरीका निकाला। उसने अपनी जगह रोबोट को लाइन में खड़ा कर दिया। उसका नंबर तीसरा था। उससे आगे खड़े दो व्यक्तियों में से एक तो 17 दिनों से घर ही नहीं गया।  
 
 
 
शुक्रवार सुबह जब स्टोर खुला तो लूसी सबसे पहले लेटेस्ट आईफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं में शामिल हो गईं। ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, चीन, जर्मनी, अमेरिका, पोर्टारिको, सिंगापुर, न्यूजीलैंड और जापान में इसकी ब्रिकी हुई। फिलहाल भारत में इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है और कब तक शुरू होगी, इस बारे में भी कंपनी ने फिलहाल कोई घोषणा नहीं की है।