Infinix ने लांच किया 6 कैमरे वाला Infinix Zero 8i, जानें कीमत और खूबियां
Infinix ने गुरुवार को भारतीय बाजार में Zero 8i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। Infinix Zero 8i को सिंगल वैरिएंटमें बाजार में उतारा गया है।
इसमें 48 मेगापिक्सल क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप और हाई रिफ्रेश रेट के साथ बड़ी स्क्रीन जैसी खूबियां हैं। Infinix Zero 8i को 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है।
इसकी कीमत 14,999 रुपए है। फोन सिल्वर डायमंड और ब्लैक डायमंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की पहली सेल 9 दिसंबर को फ्लिपकार्ट पर होगी। फीचर्स की बात करें तो Infinix Zero 8i में 90hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.85 इंच फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है।
फोन में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज हैं। Infinix का यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित XOS 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। Infinix Zero 8i में पीछे की तरफ चार कैमर मिलते हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और एक AI सेंसर शामिल हैं।
फोन के फ्रंट में ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप है, जिनमें 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के सेंसर है। Infinix Zero 8i में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के साइड में दिया गया है। ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.0 और GPS जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में हैं।