रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Idea
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (11:27 IST)

आइडिया यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर

आइडिया यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबर - Idea
मुंबई। तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आइडिया सेल्युलर ने कहा कि वह अपने 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को प्रति सेकंड बिलिंग (पीएसबी) योजना से जोड़ रही है। कंपनी के 16.6 करोड़ ग्राहकों में से 15.7 करोड़ प्रीपेड ग्राहक हैं।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि आइडिया के 15 लाख प्रीपेड ग्राहकों को अगले 30 दिनों में पीएसबी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ये ग्राहक अभी प्रति मिनट बिलिंग योजना पर हैं। 
 
कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा कि हम हमेशा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए उन्हें विकल्प और सुविधा देते हैं, इसलिए हम अब तक हम उन्हें पीएमबी और पीएसबी दोनों विकल्प देते रहे हैं।

अब आगे हमारे सभी 15.7 करोड़ मौजूदा और भावी प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए यह साधारण तौर पर यह पीएसबी ही रहेगा। कंपनी ने 2014-15 में स्पेक्ट्रम खर्च छोड़कर 4,050 करोड़ रुपए खर्च किया और उसने इसे 2015-16 के लिए बढ़ाकर 6,000-6,500 करोड़ रुपए किया है। (एजेंसियां)