रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Google, Launches, Online IT Courses, in India
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 सितम्बर 2015 (16:33 IST)

गूगल ने लॉन्च किया ऑनलाइन कोर्स, जानें क्या हैं फायदे

गूगल ने लॉन्च किया ऑनलाइन कोर्स, जानें क्या हैं फायदे - Google, Launches, Online IT Courses, in India
इंटरनेट की दुनिया के बेताज बादशाह गूगल ने भारत में हाल ही में आईटी कोर्स लॉन्च किया है। इस कोर्स को गूगल ने ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी उडासिटी की मदद से लॉन्च किया है।
इस कोर्स की फीस हर महीने 9,800 रुपए होगी। और इन कोर्सों की अवधि 6 से 9 महीने तक की होगी। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि अगर स्टूडेंट्स सफलतापूर्वक डिग्री को पूरा करने में सफल हो पाता है तो उसकी 50 प्रतिशत फीस लौटा दी जाएगी। यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन कोर्स होगा और इसके लेसन गूगल के न्यूयॉर्क में बैठे हुए प्रशिक्षक देंगे। 
 
इस आईटी कोर्स का उद्देश्य भारत के 3.6 मिलियन(36 लाख) एप डेवलपर को गुणवत्ता वाली शिक्षा देने का है। इस सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग में एप और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा जो यूएस में बैठे गूगल प्रशिक्षक इंटरनेट के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षत करके बताएंगे।
 
गूगल, उडासिटी और टाटा ट्रस्ट ने मिलकर कोर्स के लिए 1,000 स्कॉलरशिप निर्धारित की हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि जब यह कोर्स पूरा हो जाएगा तब सभी स्टूडेंट्स को गूगल के द्वारा आयोजित किए जाने वाले जॉब फेयर में भी आमंत्रित किया जाएगा।