रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook rolls out Mentions app for verified accounts
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 सितम्बर 2015 (15:14 IST)

फेसबुक ने लांच किया यह शानदार एप

फेसबुक ने लांच किया यह शानदार एप - Facebook rolls out Mentions app for verified accounts
ह्यूस्टन। फेसबुक अब आम व्यक्तियों को ‘मेंशन्स एप’ उपयोग करने की इजाजत दे रही है जिससे उपयोक्ताओं को अपने ‘फॉलोअर’ से संवाद करने और अपने पोस्ट साझा कर सकेंगे। इस एप से पत्रकारों को फायदा होगा।
पत्रकार अब अपनी फेसबुक वॉल पर ज्यादा सूचना साझा कर सकेंगे क्योंकि ‘मेंशन्स एप’ उन्हें सिर्फ दोस्तों तक ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक ‘फॉलोअर’ के साथ पोस्ट साझा करने की इजाजत देता है। ‘मेंशन्स ऐप’ के प्राडक्ट मैनेजर वादिम लावरूसिक ने मीडिया को बताया यह परिवर्तन ‘हजारों’ फेसबुक उपयोक्ताओं पर लागू होगा जिनके एकाउंट प्रमाणित हैं। इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।
 
लावरूसिक ने कहा कि चाहे फेसबुक का इस्तेमाल सूचना संकलन के लिए हो या अपने पाठकों के साथ बेहतर जुड़ाव के लिए हो या फिर कंटेंट के वितरण के लिए हो, वे इसको पत्रकारों के लिए एक बेहतर अनुभव बनाना चाहते हैं। खासतौर पर पत्रकारों के लिए और भी कई मंच हैं और वे ‘लाइव’ का उपयोग कर स्थल से रिपोर्टिंग कर सकते हैं या फिर क्यूऐंडएज की मेजबानी कर सकते हैं।