रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook posts, say a lot about a person
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 सितम्बर 2015 (12:40 IST)

फेसबुक पोस्ट बताता है व्यक्ति की मनः स्थिति के बारे में

फेसबुक पोस्ट बताता है व्यक्ति की मनः स्थिति के बारे में - Facebook posts, say a lot about a person
फेसबुक दुनिया का एक मात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे सर्वाधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में एक अध्य्यन में फेसबुक से संबंधित चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। लंदन की ब्रूनेल विश्वविद्यालय में किए गए नए अध्य्यन के मुताबिक व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट उसकी मनः स्थिति को जाहिर करती है।    
अध्य्यन में बताया गया है कि जो लोग लगातार फेसबुक में अपने रिलेशनशिप के बारे में पोस्ट करते रहते हैं वह रिलेशनशिप में असुरक्षा महसूस करते हैं और वह लोगों का अपनी ओर ध्यान खींचना चाहते हैं ताकि वे असुरक्षा से बाहर आ सकें।  
 
वहीं जो लोग फेसबुक में अपनी हेल्दी लाइफ स्टाइल व जिम के संबंध में पोस्ट डालते हैं वह घमंडी होते हैं और चाहते हैं कि लोग उनके फोटोज पर ज्यादा से ज्यादा कमेंट व लाइक करें ताकि कि उनकी भावना मजबूत हो सके।  
ऐसे लोगों को उनके दोस्त अपना समर्थन देने के लिए कमेंट व लाइक तो कर देते हैं लेकिन पीठ पीछे पसंद नहीं करते।  
 
एक शोधकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर मिलने वाले लाइक व कमेंट का भी लोगों की मनःस्थिति पर प्रभाव पड़ता है। जिन लोगों को ज्यादा लाइक व कमेंट मिलते हैं वे सामाजिक समावेश के लाभों का अनुभव करते हैं वहीं जिन लोगों को लाइक कमेंट इक्का-दुक्का व बिल्कुल नहीं मिलते वे अपने आपको बहिष्कृत महसूस करते हैं।