बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook, Facebook Messenger,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अप्रैल 2015 (11:32 IST)

फेसबुक मैसेंजर अब वेब पर

फेसबुक मैसेंजर अब वेब पर - Facebook, Facebook Messenger,
न्यूयार्क। अब फेसबुक मैसेंजर पर मोबाइल एप पर ही निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप या टैबलेट के जरिए भी आप इस सर्विस का मजा ले सकेंगे।  
 

चैटिंग का मजा देगा : फेसबुक के मुताबिक मैसेंजर टूल का यह वेब संस्करण अपने यूजर्स को को बिना किसी परेशानी के चैटिंग की सुविधा प्रदान करेगा, जो फेसबुक के मुख्य पेज पर आ जाएगा।

फेसबुक ने हाल ही में अपनी मैसेंजर सेवा को अपने मुख्य पेज फेसबुक डॉट कॉम से अलग वेबसाइट मैसेंजर डॉट कॉम के रूप में शुरू किया है। हालांकि अलग वेबसाइट के रूप में शुरू फेसबुक के इस नए वेब टूल का इस्तेमाल करने के लिए भी आपके पास फेसबुक का अकाउंट होना चाहिए।

मैसेंजर डॉट कॉम दरअसल ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, जो फेसबुक पर उपलब्ध अन्य सेवाओं से बाधित हुए बिना चैटिंग करना चाहते हैं। फेसबुक के मुताबिक मैसेंजर डॉट कॉम अबाध गति से बिना बाधित हुए चैटिंग करने के लिए है। हालांकि अपने मुख्य वेब पेज से मैसेजिंग सेवा हटाने की फेसबुक की कोई योजना नहीं है।