रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (11:15 IST)

जानिए कितनी है आपके फेसबुक अकाउंट की कीमत

जानिए कितनी है आपके फेसबुक अकाउंट की कीमत - Facebook
स्मार्ट फोन आने से सोशल मीडिया फेसबुक यूजर्स की संख्‍या भी बढ़ गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके फेसबुक अकाउंट की कितनी कीमत है। चलिए हम आपको बताते हैं। आपके फेसबुक अकाउंट की कीमत है 860 रुपए। आपके ही नहीं, बल्कि प्रत्येक फेसबुक यूजर के अकाउंट की कीमत 13 डॉलर लगभग 860 रुपए है। 
इस बात का खुलासा फेसबुक के इस साल के एड रेवेन्यू से हुआ है। फेसबुक के इस समय दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं तथा उसे प्रत्येक यूजर से एड रेवेन्यू मिलता है। इसी आधार पर एक रिसर्च फर्म के मुताबिक दुनियाभर के फेसबुक यूजर्स का औसत निकाला जाए तो प्रत्येक यूजर के काउंट से 12.76 डॉलर का एड रेवेन्यू प्राप्त होता है। इसके अलावा यदि केवल यूएस के प्रत्येक यूजर का एड रेवेन्यू औसत 48.76 डॉलर होता है। खबरों के मुताबिक फेसबुक इस साल कुल सोशल एड स्पेडिंग का 65 प्रतिशत कैप्चर कर सकेगा।
अगले पन्ने पर, इंस्टाग्राम को पीछे छोड़ा...
 

रिसर्च फर्म के अनुसार साल 2015 में फेसबुक 1630 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमा सकती है। गौरतलब है कि साल 2014 में कंपनी का रेवेन्यू 1150 करोड़ डॉलर का था। इसके हिसाब से पिछले साल की तुलना में फेसबुक इस साल 41 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाली है।  

रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फेसबुक की फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम का भी एड रेवेन्यू करोड़ों डॉलर में है। अनुमान है कि इंस्टाग्राम इस साल 60 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमाने वाली है जो फेसबुक के कुल एड रेवेन्यू का 5 प्रतिशत है।